PM Kisan Yojana: किसान योजना की राशि बढ़ेगी या नहीं? सरकार ने किया साफ; जानें 21वीं किस्त में कितना पैसा आएगा?

Published On: August 6, 2025
Follow Us

नई दिल्ली। पीएम किसान योजना की अब तक 20 किस्तें आ चुकी हैं। 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 20वीं किस्त जारी की थी। इस किस्त का किसानों को लंबे समय से इंतजार था। अब इसका इंतजार खत्म और 21वीं किस्त का शुरू हो गया है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana )की राशि बढ़ाने के लेकर भी चर्चा चल रही थी। इस प्रश्न का जवाब सरकार ने संसद में दिया। आइए जानते हैं कि सरकार ने क्या जवाब दिया है।

क्या 21वीं किस्त में बढ़कर आएगा किसान सम्मान निधि का पैसा?
सरकार ने लोकसभा में बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना में वित्तीय सहायता की राशि को बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना के जरिये किसानों को अब तक बीस किस्तों में कुल 3.9 लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि दी जा चुकी है।

सरकार के जवाब से यह तो साफ हो गया है कि अभी फिलहाल पीएम किसान योजना की राशि में बढ़ोतरी नहीं होगी।

फरवरी, 2019 में लांच हुई इस योजना के तहत किसानों की खेती संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार उनके बैंक खातों में दो हजार रुपये की तीन किस्तों में हर साल छह हजार रुपये की सहायता राशि देती है।

9.7 करोड़ पात्र किसानों के खातों में ₹20,500 करोड़ ट्रांसफर
सरकार अब तक इस योजना (PM Kisan Yojana) की 20 किस्तें जारी कर चुकी है। अब इसकी इसकी 21वीं किस्त चार महीने के अंतराल में जारी हो सकती है। वैसे सरकार 4-4 महीने के गैप में किस्त जारी करती है। 20वीं किस्त जून में जारी होनी थी। लेकिन यह अगस्त में जारी हुई थी। ऐसे में अक्टूबर या फिर नवंबर में 21वीं किस्त जारी होनी चाहिए। लेकिन अब देखना होगा कि सरकार अगली किस्त कब जारी करती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment